छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

बिजली विभाग को यूथ कांग्रेस की चेतावनी नही सुधरी व्यवस्था तो होगा जन हित आंदोलन..

On: July 1, 2024 8:58 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के गांव इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे है। बारिस का मौसम है। जहरीले जीव जंतु का खतरा रात के समय अंधेरे में मंडराता रहता है। बिजली व्यवस्था है कि सुधरने का नाम नही ले रही है। जबकि मेंटेनेंस के नाम पर गर्मी के दिनों बिजली की कटोती की गई । उसके बाद भी तार टूट रहे है। जो मेंटेनेंस पर कड़ा सवाल उठाते है। लचर विधुत व्यवस्था 10 दिनों के भीतर नही सुधरने पर यूथ कांग्रेस ने जन हित आंदोलन की चेतावनी दी है। यूथ कांग्रेस का कहना है। रोज रोज अघोषित बिजली कटौती (कभी 8 घण्टे कभी 10 घण्टे) के विरोध में आज यूथ कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गई, 10 दिनों में उचित कार्यवाही एवं व्यवस्था में सुधार नही होने पर जनहित में आंदोलन किया जाना प्रस्तावित है , ज्ञापन कार्यक्रम में प्रकाश साहू अविनाश पाठक राजन पाण्डेय अनित दुबे लव प्रताप सिंह वीरेंद्र साहू लालमन राजवाड़े कन्हैया जायसवाल, मारकेश तिर्की, सी के मानिकपुरी सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!