Chhattisgarhकोरबा
बिजली करंट की चपेट में आकर युवक की मौत..घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के कासियाडीह गांव की है
कोरबा/हरदीबाजार – मंगलवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 11.30 बजे की बताई जा रही है। घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कासियाडीह की है। मृतक 25 वर्षीय लोकनाथ कश्यप उसी गांव निवासी सुरुज राम कश्यप का बेटा था। वह खेत में टल्लू पंप लगाकर पानी चलाने के लिए बिजली तार को जोड़ रहा था। जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।मृतक का शादी डेढ़ साल हुआ है। घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू की ।