छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

50बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कल टीम रवाना जर्सी लांच

On: July 9, 2025 9:42 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

Statetvindia GPM ब्यूरो सत्यम: 50 बॉल्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने 8जुलाई 2025 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ U-19 क्रिकेट टीम की नई जर्सी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजा उपेंद्र बहादुर सिंह (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), मुकेश दुबे (अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, गौरेला), राकेश जालान (अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, पेंड्रा), रितेश फरमानिया (बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), एल.पी. डाहीरे (प्राचार्य, मल्टीपर्पज स्कूल), और वासुदेव बरेठ (छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों के अभिभावक और स्थानीय खेल प्रेमी भी इस समारोह में शामिल हुए।

जर्सी लॉन्चिंग समारोह

समारोह में छत्तीसगढ़ U-19 क्रिकेट टीम की आकर्षक नई जर्सी का अनावरण मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल के असेंबली हॉल किया गया, जिसको रॉयल इंडियन एकेडेमी द्वारा प्रायोजित की गई जो खिलाड़ियों के जोश, एकता और छत्तीसगढ़ की खेल भावना का प्रतीक है। जर्सी लॉन्चिंग के दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ मंच साझा किया और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: “खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास जैसे गुणों का भी संचार करता है। यह U-19 टीम छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगी। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे अपने प्रदर्शन से हम सबका सिर गर्व से ऊंचा करें।”

U-19 नेशनल टूर्नामेंट के लिए रवानगी

छत्तीसगढ़ U-19 क्रिकेट टीम 10 जुलाई 2025 को सुबह उत्कल एक्सप्रेस से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी, जहां वे राष्ट्रीय U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे। टीम की कप्तानी ओम राठौर करेंगे, जबकि सिद्धार्थ कौशिक उपकप्तान होंगे। कोच व कप्तान के नेतृत्व मे यह टीम पूरे जोश के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी।

टीम में ओम राठौर कप्तान ,सिद्धार्थ उपकप्तान, ऐश्वर्य, साहिल, हर्ष,देवेन्द्र, धीरेंद्र,अक्षत,नमन,अंतरिक्ष, सूर्यांश,अंकित,प्रवीण और वीरेन्द्र का चयन हुआ है।

50 बॉल्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कैवर्त ने कहा, “हमारी U-19 टीम ने कठिन प्रशिक्षण के बाद अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह खिलाड़ी न केवल प्रतिभाशाली हैं, बल्कि अनुशासित और समर्पित भी हैं। हमें विश्वास है कि यह टीम भुवनेश्वर में छत्तीसगढ़ का परचम लहराएगी।”

टीम की तैयारियां और अपेक्षाएं

कोच विक्रांत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने गहन प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया है और शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने कहा, “टीम में एकता और उत्साह का शानदार समन्वय है। हम राष्ट्रीय मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।”

आभार और समापन

समारोह का समापन सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, अभिभावकों, और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। 50 बॉल्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों से इस युवा टीम का समर्थन करने और उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की, ताकि वे राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Leave a Comment

Don`t copy text!