HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी के कहने पर डिलीट किया पोस्ट, दिग्गज का दावा

Updated: 30-05-2024, 05.12 PM

Follow us:

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले दोनों देशों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। और तो और कुछ पूर्व खिलाड़ी भी इस राइवलरी में शामिल होते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने लाइव कमेंट्री में शाहिद अफरीदी का नाम लेकर एक चर्चा छेड़ दी थी।

सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं…

रैना ने रिटायरमेंट वापस लेने के सवाल पर कहा था- ”सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।” रैना का ये बयान वायरल होने के बाद एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी। जर्नलिस्ट ने शाहिद अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप का एम्बेसेडर बनाने पर ट्रोल किया था। जिस पर रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच की याद दिलाते हुए मुंहतोड़ जवाब दे दिया था। अब इस पूरे विवाद के बाद खुद शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है।

रैना को किया था कॉल

अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि उन्होंने सुरेश रैना को कॉल किया था। अफरीदी ने कहा- रैना और मैं काफी क्रिकेट साथ खेले हैं। वह काफी अच्छे इंसान हैं। कभी-कभी लाइटर मूड में कोई बात कही जाती है, मैंने भी इसके बारे में सोशल मीडिया पर ही देखा था। मेरी रैना से फोन पर बात हुई है। उसे मैंने अपने छोटे भाई की तरह समझाया। उसने उस चीज को रियलाइज किया है। उसने मुझसे कहा कि शाहिद भाई ट्वीट डिलीट कर देता हूं। मुझे लगता है कि कभी-कभी चीजें हो जाती हैं, लेकिन गलती के बाद किसी चीज को रियलाइज करना, ये एक अच्छे इंसान की निशानी है।

रैना के पोस्ट में क्या था?

रैना ने अपने पोस्ट में लिखा था- ”मैं ICC का एम्बेसेडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप है। क्या तुम्हें मोहाली का मैच याद है? उम्मीद है कि इससे आपको कुछ ‘बेहतरीन लम्हों’ को याद करने का मौका मिल सकेगा। शाहिद अफरीदी इसके साथ ही युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से दोबारा मुलाकात के लिए एक्साइटेड नजर आए। युवराज सिंह को भी आईसीसी ने एम्बेसडर बनाया है। अफरीदी ने कहा- युवी से काफी अर्से बाद भारत पाकिस्तान के मैचों में मुलाकात होगी।

Related Latest News

Leave a Comment

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!