बिलासपुर

नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा नरगोडा बघर्रापारा में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

बिलासपुर/सीपत – एनटीपीसी सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में बघर्रापारा के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी विराजमान हुए हैं इसमें कार्यकर्ता परमेश्वर श्रीवास , रमेश साहू, मोंटू श्रीवास, रामायण जायसवाल, वासू भोई, सत्येंद्र साहू, राकेश साहू , ओम श्रीवास,भोला साहू, अंश कैवर्त , पवन नुनिया , अनुराग साहू, विक्की यादव, द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही हैं यह जानकारी दीपक वैष्णव के द्वारा दी गई है।

Back to top button
Don`t copy text!