ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में किया गया “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ… आवास प्लस 2.0 का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी……

On: April 17, 2025 1:41 PM

इस ख़बर को आगे शेयर करें

---Advertisement---


दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान के तहत जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में आज “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वारा विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ किया गया। जहां विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा पात्र हितग्राही जिन्हें आवास की आवश्यकता है उनके आवास प्लस 2.0 में सर्वे के तहत नाम जोड़ा गया।

हितग्राही सुकृत साहू, बलराम, रामेश्वरी साहू यह तीन हितग्राहियों के नाम जोड़ने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। अभियान के दौरान बच्चों का एक रंगोली ओर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर इनाम भी दिया गया। इस महा अभियान के दौरान मस्तूरी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मस्तूरी के तकनीकी सहायक अनुराग राठौर, रोजगार सहायक कछार आवास मित्र के साथ साथ ग्राम पंचायत बेलटूकरी भिलाई एवं एरमसाही, कछार के सरपंच एवम उप सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वही इस महा अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी भगत के द्वारा आवास योजना से संबंधित जानकारी दी गई। विधायक द्वारा आज सर्वे 2.0 में पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के आवेदन का निराकरण भी किया गया।


SDO अमित बंजारे का कहना है की कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राही जनप्रतिनिधि, विधायक के उपस्थिति में आज सभी हितग्राही जिनके आवास की स्वीकृती हो चुकी है उन्हें एवं नए सर्वे किए हितग्राही के आवास को निर्धारित क्षेत्रफल में बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया जिससे आवास समय सीमा में पूर्ण हो सके।

Durgesh Chandrakar

"दिनेश कांशी 'State TV India' न्यूज़ चैनल के करता धर्ता हैं। वे पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का उद्देश्य हमेशा सत्य को सामने लाना और समाज की समस्याओं को उजागर करना रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Leave a Comment

Don`t copy text!