बैकुंठपुर में BJP कार्यालय का कायाकल्प: 2 करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन, कांग्रेस ने साधा निशाना

Statetvindia बैकुंठपुर, कोरिया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कोरिया जिला कार्यालय अब पूरी तरह से नए रूप में नजर आएगा। करीब 13 साल पहले बनाए गए मौजूदा कार्यालय भवन को तोड़कर नया और अत्याधुनिक दफ्तर तैयार किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। BJP संगठन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
BJP कार्यकर्ताओं का कहना है कि नया कार्यालय भवन पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। नए भवन में बैठक कक्ष, सभागार, मीडिया रूम, डिजिटल संसाधन और कार्यकर्ताओं के लिए सुविधाजनक स्थान होंगे।
यह निर्णय BJP की स्थानीय राजनीतिक मजबूती और दीर्घकालिक दृष्टिकोण का प्रतीक बताया जा रहा है।
कांग्रेस का तंज: “वसूली की होगी पटकथा तैयार”
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस निर्णय को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि,
-
“BJP को नया कार्यालय बनाने के लिए जो राशि प्रदेश से मिलेगी, उसकी भरपाई कार्यकर्ताओं और ठेकेदारों पर दबाव बनाकर की जाएगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP का यह कदम संगठन के बजाय आर्थिक और राजनीतिक दिखावे का प्रयास है। कांग्रेस का मानना है कि इस तरह के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और प्राथमिकता पर सवाल उठना स्वाभाविक है, खासकर तब जब ज़िले में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों पर सवाल खड़े हों।
राजनीतिक गर्माहट तेज़
इस मसले को लेकर स्थानीय राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। BJP जहां इसे अपनी उपलब्धि बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे जनता के मुद्दों से भटकाने वाला फैसला मान रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी और तेज़ होने के आसार हैं।