दंतेवाड़ा

इफ्सेफ की अखिल भारतीय बैठक 6 एवं 7 जुलाई को दिल्ली में…

जिज्ञासा देवांगन/ दंतेवाडा //इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लॉइज फेडरेशन(इफ्सेफ)के राष्टीय कार्यकारणी की बैठक राष्टीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा की अध्यक्षता में 6 एवं 7 जुलाई को दिल्ली विश्वविद्यालय के कर्मचारी भवन में आयोजित की गई है।इफ्सेफ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय बैठक में विगत 16 एवं 17 फरवरी को रायपुर छत्तीसगढ़ की मीटिंग में लिए गए निर्णय का अनुमोदन होगा उसके अतिरिक्त इफ्सेफ़ के प्रांतीय इकाइयों की राज्यवार समीक्षा,वन नेशन वन पेंशन एवं एक वेतनमान,संविदा तथा आउट सोर्सिंग प्रथा पर रोक एवं आठवें वेतन आयोग की घोषणा जैसे महत्वपूर्ण मांगो पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।इफ्सेफ का प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करने का स्थान एवं तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ से श्री शुक्ला के अतिरिक छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन सम्मिलित होंगे ।

Back to top button
Don`t copy text!