ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर ‘पुलिस शहीद सेल’ का गठन दुर्ग रेंज में किया गया।

On: July 10, 2024 11:50 AM
Follow Us:
---Advertisement---



▪️ छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर ‘पुलिस शहीद सेल’ का गठन दुर्ग रेंज में किया गया।

*▪️पुलिस शहीद सेल की रेंज स्तरीय मीटिंग में शहीद परिवारों से की गई चर्चा

▪️ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने कहा-  शहीद परिवारों की समस्याओं का हरसंभव निराकरण किया जाएगा।

दुर्ग, 10 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने आज “पुलिस शहीद सेल” का गठन कर रेंज स्तरीय मीटिंग का आयोजन सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में किया, जिसमें शहीद परिवारों से विस्तृत चर्चा भौतिक एवं वर्चुअल रूप से की गई। इस बैठक का उद्देश्य शहीद परिवारों की समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं को समझना और उनका समाधान करना था।

पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में कहा कि, “शहीद परिवारों की समस्याओं का हर संभव निराकरण किया जाएगा। हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसे वीर परिवार हैं, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्रियजनों को खो दिया है। इन परिवारों की सेवा और सहयोग हमारी प्राथमिकता है।”

इस मीटिंग में शहीद परिवारों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिन्हें गंभीरता से सुना गया। श्री गर्ग ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और शहीद परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘पुलिस शहीद सेल’ के गठन पर शहीद परिवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह मीटिंग आयोजित की जाएगी। जिसका निराकरण जिला स्तर एवं रेंज स्तर पर किया जाएगा, उच्च स्तरीय मदद की  आवश्यकता होने पर पुलिस मुख्यालय सेल में प्रेषित भी किया जावेगा।

इस अवसर पर वर्चुअल रूप से पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू, भौतिक रूप से जिला दुर्ग से  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक श्री पनिक राम कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद सेल के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में, शहीद परिवारों ने पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की और उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।


]

Join WhatsApp

Join Now

Follow On Instagram

Join Now

Subscribe Now

Join Now

Leave a Comment

Don`t copy text!