प्रधानमंत्री आवास योजना से बैगा परिवार को मिला पक्का मकान, जीवन में आई सुरक्षा और सुविधा
पक्का मकान बनने से अशोक कुमार बैगा के जीवन में आया राहत का उजियारा
एमसीबी/ 23 सितम्बर 2024/मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बुलाकिटोला के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के अशोक कुमार बैगा को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिलने से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन करने वाले अशोक कुमार बैगा पहले अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते थे। पक्के मकान का सपना उनके मन में हमेशा से था। परन्तु सीमित आय के चलते यह सपना साकार नहीं हो पा रहा था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास से अब अशोक कुमार अपने परिवार के साथ पक्के मकान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अशोक ने बताया कि पहले बरसात के मौसम में छत टपकने, दीवारों के गीले होने और सांप-बिच्छुओं के डर से उनका परिवार परेशान रहता था । परंतु अब इन सभी समस्याओं से उन्हें राहत मिली है। साथ ही पीएम जनमन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण का लाभ भी उन्हें मिला है, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों में सुधार हुआ है। अशोक कुमार बैगा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें पक्के मकान का सपना पूरा करने का अवसर मिला है। उन्होंने खुशी जताते हुए बताया कि अब उनका परिवार सुरक्षित और सुखद जीवन बिता रहा है।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जिले के सभी पात्र विशेष पिछड़ी जनजातियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन की दिशा बदल रही है। योजना के तहत सुदूर अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें भी सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें।।