Amazon से खरीदें Realme का दमदार फोन सस्ते में, सेल हुई शुरू
Realme GT 6T Price and Discount offer on Amazon: हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Realme GT 6T ऑफिशियल तौर पर आज से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन देश में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस था। Realme ने दो साल के ब्रेक के बाद अपना पहला GT स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें कंपनी शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा कर रही है। चलिए Realme GT 6T की भारत में कीमत, ऑफर और इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Realme GT 6T की कीमत और ऑफर
अमेजन पर Realme GT 6T की कीमत 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है जबकि 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये है। ग्राहक ICICI बैंक, HDFC और SBI कार्ड का यूज करके इंस्टेंट 4,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। ग्राहक 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन
Realme GT 6T में 6.78-इंच 1.5K 8T LTPO AMOLED पैनल मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसमें 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC के साथ 12 GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500 mAh की बैटरी मिलती है।
Realme GT 6T के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 MP का Sony IMX882 प्राइमरी शूटर और 8 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस भी मिलता है।