HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बोईदा स्कूल में बच्चों ने किया वृक्षारोपण…

Updated: 27-07-2024, 12.19 PM

Follow us:

कोरबा/हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में

नीम,जामुन,नींबू,मोगरा,गुलाब तुलसी,आम,अमरूद,सीताफल, के साथ विभिन्न प्रकार के सजावटी,फलदार,छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य परिसर को हरा-भरा करके पर्यावरण संतुलन बनाने का है इस दिशा में शासन द्वारा भी बहुतायत रूप में सतत प्रयास हो रहा है ।

इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना,संजय पांडेय,विरेंद्र कुर्रे,पुरुषोत्तम देवांगन देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,भारती सिंह तोमर,निहारिका ईम्मानुएल,छाया रानी,किरण जांगड़े,श्याम मरावी के साथ स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,माया पोर्ते,ममता महिलांगे पूजा पोतें,अंजू रानी,प्रीति बघेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,खिलेंद्र मरावी,लव पोतें,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,

प्रतिभा पटेल,मुस्कान यादव,इन्दू जगत, रिया नायक,अनुष्का पटेल,पूनम मरावी,उषा पटेल,नंदनी चौहान, तृप्ति जगत,रीना कंवर,अनीशा पटेल,देविका पटेल,नवधा पटेल, डिम्पल तिवारी,विपाशा यादव, कोमल श्रोते,लोकेश पटेल,उदय पटेल,आसमा पटेल,आरती पोतें, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल, मंजूषा,शिवकुमारी,सावित्री,दुर्गा, आरती पटेल,पूजा,आरती,प्रिया, लक्ष्मी,अमिता,चांदनी,जगेश्वरी, अंजली,आयनी,अवधा,

अनुसुईया,अनामिका,कविता सुमन,विद्याप्रभा,राजकुमारी, अनुराधा,ज्योति,सरोजनी,तनिषा, तन्मय,सुमित,नुतेश,हिमांशु के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे ।।

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!