HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

IND Vs PAK: वेन्यू बदलने से लेकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे तक, पढ़ें विश्व कप में भारत-पाक मैच के विवाद

Updated: 30-05-2024, 05.08 PM

Follow us:

IND Vs PAK controversy: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों ही देशों के फैंस इस मुकाबले के लिए बेताब हैं। इस मैच के टिकट की कीमत लाखों में पहुंच गई है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कुछ विवाद भी हो चुके हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

वेन्यू बदलना पड़ा था

टी20 विश्व कप 2016 का आयोजन भारत में हुआ था। टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान टीम 19 मार्च को धर्मशाला में भिड़ने के लिए तैयार थीं। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। स्थानीय लोगों ने भारत पाकिस्तान मैच का विरोध करना शुरू कर दिया था। इस विरोध का कारण कुछ ही दिन पहले हुआ आतंकी पठानकोट हमला था। जब विरोध ज्यादा हुआ तो BCCI ने इस मैच का वेन्यू बदल दिया था और बाद में यह भिड़ंत कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हुई थी।

पाकिस्तान में हुआ था विरोध

टी20 विश्व कप 2016 के दौरान पाकिस्तान टीम का भारत में भारी विरोध हो रहा था। इस विरोध को तत्कालीन पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने तूल दिया था। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कह दिया था कि पाकिस्तान के लोगों को भारत में अधिक प्यार मिलता है। अफरीदी के इस बयान से पाकिसतान में बवाल मच गया था। लोगों ने अफरीदी का जमकर विरोध किया था।

डेड बॉल की हुई थी मांग

टी20 विश्व कप 2022 में एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच में विराट कोहली द्वारा खेली गई पारी को कोई नहीं भूल सकता है। हार की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम को कोहली ने जीत दिलाई थी। मुकाबले के 20वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर भारत को 13 रनों की दरकार थी। मोहम्मद नवाज ने फुलटॉस गेंद की थी, जिस पर विराट कोहली ने सिक्स जड़ा था। अंपायर ने इसे नो गेंद करार दिया था। फ्री हिट गेंद कोहली के स्टंप से जा टकराई। गेंद स्टंप से टकराकर थर्ड मैन की दिशा में गई। इस पर विराट और दिनेश कार्तिक ने 3 रन भागे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कहना था कि स्टंप पर लगने के बाद फ्री हिट डेड बॉल हो गई। ऐसे में भागे हुए 3 रन अमान्य करार दिए जाएं।

About Us

State Tv India देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री ईमेल पर भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा !

Don`t copy text!