close
रायगढ़

खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर छापेमार कार्रवाई : ग्राम चारपारा में 10.5 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार, शराब बनाने की सामग्री भी जब्त…

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए आज दिनांक 25.08.2024 को थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चारपारा में दबिश दी गई।दबिश के दौरान आरोपी चन्द्रशेखर लहरे पिता पुनीराम लहरे, उम्र 44 वर्ष, निवासी चारपारा, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ के घर से 10.500 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन, तवेला डेकची स्टील का ढक्कन सहित 2100/- रूपये की संपत्ति जप्त की गई है। साथ ही, आरोपी के घर में मिले 20-25 डिब्बा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 488/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस छापामार कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के हमराह सउनि उमाशंकर धृतान्त, प्रआर 584 बिरिछ राम सांडे, आर 55 सत्यनारायण सिदार, आर 875 रमेश बरेठ, आर 767 योगेन्द्र सिंह सिदार, और आर 490 पवन जाटवर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!