ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर , किरंदुल भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी श्रद्धांजलि…

On: June 23, 2024 2:58 PM
Follow Us:
---Advertisement---

जिज्ञासा देवांगन/दंतेवाड़ा //जनसंघ के संस्थापक पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि रविवार को किरंदुल मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया। रामपुर बूथ केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कनिष्ठ सभी कार्यकता पदाधिकारी एवं उपस्थित जनों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के सी मंडल ने कहा कि आज डॉ. मुखर्जी के पावन पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1953 को मुखर्जी ने कश्मीर के धारा 370 के मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का ऐसा बलिदान था जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर के रख दिया था।

अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान देश कभी नहीं भूल सकता।मंडल अध्यक्ष धरमपाल मिश्रा मंडल महामंत्री संजीव दास ने कहा की कश्मीर में धारा 370 हटाना उनका एक सपना था जो वर्तमान में मोदी सरकार ने पूरा किया।70 साल का वो बदनुमा दाग देश से हमेशा-हमेशा के लिए मिट गया।बीजेपी के द्वारा देश को दिया गया वादा एक देश एक विधान और एक निशान हकीकत बन गया है।कांग्रेस की गलत संधि के कारण कश्मीर और देश के खिलाफ धारा 370 के रूप में कश्मीर पर थोप कर जो साजिश रची गई थी। जिससे अलगाववाद, आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया था।उस नाजायज कानून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से हमेशा के लिए मुक्त हो चुका है,कश्मीर आज विकास और अखंडता के रूप में आगे बढ़ रहा है।इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मंडल प्रभारी भावना सक्सेना मंडल अध्यक्ष धरमपाल मिश्रा महामंत्री संजीव दास महामंत्री दीनानाथ ठाकुर आर टी आई संयोजक मनोज छालीवाल अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष शेख नजमुल भाजपा उपाध्यक्ष रिंकू राजवंशी विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता के सी मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी मंत्री आर एन त्रिपाठी महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी कर्मा महामंत्री सरस्वती डेहरिया कोषाध्यक्ष राजेश वैपरल युवा मोर्चा महामंत्री सुखदेव पोयम बनमाली हरिजन सोनाली दास राजेश सिन्हा नैना बाई छाया गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Follow On Instagram

Join Now

Subscribe Now

Join Now

और पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल में 76वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।संस्था के प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

किरंदुल शहर में संचालित सुपर बाजार के अध्यक्ष के द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ सुपर बाजार प्रबंधन के विरोध में मेटल माइंस इंटक यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किये ।

लौह नगरी किरंदुल में पांच कुंडलिय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पंडवानी का आयोजन।

लोह नगरी किरंदुल में तहसील साहू समाज किरंदुल के तत्वाधान में राजिम माता जयंती एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन

दंतेवाड़ा: स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा: छात्र-छात्राओं के नेत्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण पहल

Don`t copy text!