close
Chhattisgarh

पानी की समस्या को लेकर लिमतरा सरपंच दीपचंद वस्त्रकार ने पीएचई उप अभियंता से की मुलाकात, पानी की समस्या का निराकरण करने मिला आश्वासन…..

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

दुर्गेश चंद्राकर


बिलासपुर : बिलासपुर के लिमतरा ग्राम पंचायत में गर्मी शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है। पीएचई विभाग की लापरवाही से ये संकट और भी गहरा होने लगा है, क्योंकि पीएचई विभाग की लापरवाह अधिकारी और ठेकेदारों की वजह से जलजीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी से अब तक पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। और इसकी लापरवाही का खामियाजा गांव के लोग भुगत रहे है।


गांव में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए नवनिर्वाचित सरपंच दीपचंद वस्त्रकार आज पीएचई उप अभियंता वैध से मुलाकात कर गांव में हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया। इस मुलाकात के बाद उप अभियंता वैध ने जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण करने और गांव में स्थित पानी टंकी से जल्द ही पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच दीपचंद वस्त्रकार, उपसरपंच अमित सिंह, दीपक सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!