
कोरिया/ बैकुंठपुर – हिंदी बॉलीवुड वेब सीरीज ” गुत्थी ” का कार्यशाला का प्राथमिक आयोजन बैकुंठपुर के महंगी लाल अग्रवाल नगर में आयोजित किया गया जिसमें कोरिया जिले के युवाओं एवं युवतियों को एक्टिंग से संबंधित सभी बातों एवं योग के साथ एक्टिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई,
डायरेक्टर राम गोस्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक बहोत जल्द अम्बिकापुर में भी कार्यशाला का आयोजन जल्द ही किया जाएगा उसके बाद एन.एस.डी. से कुछ विशेष टीचर के द्वारा एक बार फिर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिससे कोरिया एवं सरगुजा से जो एक्टिंग के इक्षुक अभ्यर्थी है उनको एक सही दिशा मील सके एवं वेब सीरीज का भी शूट जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके अभी तक टीम के द्वारा शूट का डेट सस्पेंस में रखे हुए है