close
कोरबा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार को मिला सीलिंग फेन…मरीजों को मिलेगी गर्मी से राहत… माइनिंग कंपनी कलिंगा ने दिखाए सरोकार

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

कोरबा/हरदीबाजार – अपने सामाजिक सरोकार के तहत हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकतानुसार सीलिंग फेन का वितरण माइनिंग कंपनी कलिंगा के जीएम विकास दुबे के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में पंखे नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ना कि बात कही गई। अपने सामाजिक सरोकार के तहत समय-समय पर प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्य कंपनी के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।,,

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!