close
खेल

T20 WC 2024: टीम इंडिया का पसीना बहा रहा ये गेंदबाज, कौन है रोहित-सूर्या के साथ दिखा अनजान खिलाड़ी

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

T20 World Cup 2024 Siddarth Matani: टीम इंडिया अमेरिका पहुंचकर टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम 1 जून को वार्मअप मैच खेलेगी। ये मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस में जुटी है। जहां कई खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इन बल्लेबाजों को एक भारतीय-अमेरिकी गेंदबाज मदद कर रहा है। गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के साथ उनके कुछ फोटो सामने आए। आइए आपको बताते हैं कि ये अनजान गेंदबाज कौन है…

माइनर क्रिकेट लीग खेल चुके हैं सिद्धार्थ मतानी

इस गेंदबाज का नाम सिद्धार्थ मतानी है। मतानी स्पिन गेंदबाज हैं और वह यूएसए में रहते हैं। सिद्धार्थ माइनर क्रिकेट लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन (NCCA) के तहत कई टीमों के लिए खेलते हुए सिद्धार्थ मतानी ने 141 मैचों में 2335 रन बनाए हैं और 172 विकेट लिए हैं। मुंबई में जन्मे मतानी इससे पहले सूर्यकुमार यादव के खिलाफ खेल चुके हैं। हालांकि उन्हें कभी आईपीएल या फिर मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

विराट कोहली नहीं पहुंचे न्यूयॉर्क

आपको बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टीम से नहीं जुड़े हैं। वह कुछ दिन बाद न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। कहा जा रहा है कि वह भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले वार्मअप मैच को मिस कर सकते हैं। विराट ने बीसीसीआई से ब्रेक की अनुमति मांगी थी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों समेत कोचिंग और अन्य स्टाफ न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह भी अमेरिका पहुंच चुके हैं। वह आईपीएल फाइनल की वजह से न्यूयॉर्क नहीं पहुंच पाए थे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!