close
Chhattisgarh

ग्राम पंचायत लिमतरा के नवनिर्वाचित सरपंच दीपचंद वस्त्रकार ने लिया शपथ… शपथ के बाद बोले दीप गांव के लोगो को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देना मेरा प्राथमिकता……

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी || ग्राम पंचायत लिमतरा में पंच-सरपंच का शपथ विधि समारोह आयोजित हुआ। ग्राम सचिव थानेश्वर ने सरपंच दीपचंद वस्त्रकार को शपथ दिलाई। दीपचंद वस्त्रकार ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। बिना भेदभाव के काम करने का वादा किया। इस मौके पर दीपक सिंह, रोजगार सहायक सीमा मनहर, सहित समस्त पंचगण, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पहली बार लिमतरा को मिला युवा सरपंच….

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में 28 साल के युवा अपने गांव का सरपंच चुना गया। दीपचंद वस्त्रकार मस्तुरी क्षेत्र के लिमतरा गांव का सरपंच चुना गया। गांव का सरपंच सीट इस बार एससी के लिए आरक्षित किया गया था। गांव वालो ने दीपचंद को चुनाव लड़ने के लिए राजी किया और दीपचंद ने जीत हासिल किया उन्हे 1074 वोट मिला दीपचंद अपने गांव का विकास कराना चाहता है।

गांव की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से करूंगा पूरा…..

दीपचंद ने कहा कि गांव की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा, गांव के विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर होने वाली परेशानियों को दूर करने काम किया जाएगा, किसानों को होने वाली समस्याओं जैसे आवारा पशुओं से किसानों को होने वाली समस्या, गांव की सड़के, बिजली, पानी की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

राजनीति में आने वाला परिवार का पहला सदस्य…

दीप के परिवार से कोई भी राजनीति में नही हैं. वह अपने परिवार से राजनीति में प्रवेश करने वाला पहला सदस्य हैं।

सामाजिक कार्य और सरल सहज व्यक्तिव का मिला फायदा…..

दीपचंद का व्यवहार काफी सरल और मधुरभाषी है जिससे गांव में सभी उनको पसंद करते है, गांव में होने वाले सभी सामाजिक कार्यों में शामिल होकर सभी का सहायता करते है जिससे लोग दीपचंद को काफी पसंद करते है। इसी व्यवहार के कारण वस्त्रकार समाज में दीपचंद को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद मिला है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!