चोरी करना पड़ा भारी,खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार
🌎चोरी करना पड़ा भारी,खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार*
आरोपी मुन्नु _मराठा पिता स्व पीताम्बर मराठा उमरा २० साल ग्राम चपले_
_एक नाबालिक बालक_
रायगढ़,(खरसिया) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया जानकी बाई पटेल निवास ग्राम चपले ने थाना खरसिया में रिपोर्ट दी थी कि उसके घर में दिनांक 25_26/6/2024 कि रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर अलमारी में रखे गुल्लक में रखे सिक्के और नकदी रकम चोरी कर ले गया है । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी गौरव साहू ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पता साजी शुरू की । एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना पर उक्त आरोपी को चंद घंटों में धर लिया गया। मुखबिर की इनपुट के आधार पर आरोपी से पुछताछ की गई , तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया ।इसके साथ ही आरोपी के साथ दूसरा नाबालिग बालक है जिसने चोरी में उसकी मदद की थी ।उक्त आरोपियों से जप्ती रकम 7800 सिक्के एवं नोट जप्त किए गए एवं दोनो को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू , ए एस आई उमा शंकर घृतांत,बिशोप सिंह,प्रदीप तिवारी ,योगेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही