दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष चंचल कुमार के नेतृत्व में नए सीएमओ डॉक्टर अजय रामटेके से सौजन्य भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराये…
WhatsApp Group Join Now
जिज्ञासा देवांगन
दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष चंचल कुमार के नेतित्तव में नए सी एम ओ डॉक्टर अजय रामटेके से सौजन्य भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । तथा कर्मचारियों की परेशानियों से अवगत कराया गया। सी एम ओ डॉक्टर अजय रामटेके द्वारा कर्मचारियों की परेशानियों को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालसिंह नेताम,मोहन समरथ,एच आर केकम,आर के प्रसाद,लक्ष्मण ठाकुर,अमलसाय बघेल,हंशलाल ठाकुर,मनोहर नाग,सुरेश जसवाल,भुनेश्वर जुर्री,दीपक दुग्गा,मोहन बघेल,धनेश साहू,विजय साई,उदय प्रताप ,मंजीत मरकाम,आर आर नेताम,सुदीप मरकाम,कमलेश नायक,मनोज कुमार सिंह, यू पी तिवारी,सरिता साहू, येमन ठाकुर, रेवा राम नेताम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।