संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव माध्यमिक शाला चादागांव में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…
रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – संकुल केंद्र चरकई में शाला प्रवेश उत्सव शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चादागांव माध्यमिक में बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पूजा अर्चना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत नवीन प्रवेश विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण चंदन गुलाल लगाकर किया गया एवं नवीन प्रवेश बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रेरित भी किया गया। इसके पश्चात स्कूल में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए पूरे संकुल के बच्चों को शाला प्रवेश हेतु प्रेरणा प्रद कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ।
संकुल समन्वयक रामचंद्र सोनवंशी के द्वारा संकुल क्षेत्र के अंतर्गत नवप्रवेशी बच्चों की जानकारी एवं प्रवेश का लक्ष्य एवं शासन से प्राप्त विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों समस्त शिक्षक स्टाप के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसके पक्षात शिक्षा समिति सभापति सुखलाल मरकाम जी के द्वारा शिक्षा का स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सारगर्भित उद्बोधन करते हुए सभी बच्चों को स्कूल आने हेतु प्रेरित किया ।मुकेश शर्मा व्याख्याता हाई स्कूल चरकई के द्वारा एक प्रेरणादायक सॉन्ग प्रस्तुत किया गया और अंत में संकुल प्राचार्य के द्वारा सभा का समापन हेतु आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुखलाल मरकाम शिक्षा समिति सभापति जनपद पंचायत फरसगांव मंजू लता मरकाम जनपद सदस्य, सरपंच फूल सिंह नेताम ग्राम पंचायत चादागांव गणेश दुग्गा नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव राजेश सोना तुलसीराम साहू कामेश्वर पांडे लच्छीन्दर मांडवी , सोनसाय नेताम मंगल राम मरकाम एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक समस्त शिक्षण स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।।