ताज़ा ख़बर
नशे के विरुद्ध कसडोल पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
🟢नशे के विरुद्ध कसडोल पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
🟢34(2* )आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपिओ के विरुद्ध कार्यवाही
***जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओ द्वारा नशे के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था, उसी के परिपालन मे कसडोल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है.आदतन महुआ शराब बिक्री करने वाले ऐसे आदतन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कसडोल पुलिस की कार्यवाही जारी है ..
नाम आरोपी
01, अर्जुन लाल पटेल पिता साधराम पटेल उम्र 56 साल साकिन गोरधा
02, रामकुमार गोंड पिता बाबूलाल गोंड 37 साल साकिन बलोदा थाना गिधोरी
जप्ती माल
17•500 लीटर महुआ शराब कीमती 2100 रूपये एवं एक मोटरसाइकिल हौंडा साइन कीमती 30,000 रूपये…