ताज़ा ख़बर

शराब बिक्री की सूचना पर खरसिया पुलिस की रेड…

WhatsApp Group Join Now

● 🟢शराब बिक्री की सूचना पर खरसिया पुलिस की रेड…

● 🟢ग्राम भदरीपालीमें पुलिस ने चूड़ामणि डनसेना के  घर से किया20 लीटर देसी महुआ शराब,जप्त, 01आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई*….

 2 जून,रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है ।

           इसी क्रम में 02जून को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया है । प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भद्री पाली के चूड़ामणि डनसेना अपने घर के अंदर अधिक मात्रा में देसी महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहा है की। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान,पर रेड कार्यवाही किया गया घर  के अंदर पीला रंग का 05-05लीटर वाला, प्लास्टिक डिब्बा में,रखा हुआ,20 लीटर देसी महुआ शराबमिलने परआरोपी, चूड़ामणि पिता गुलाब राम डनसेना उम्र 26 वर्ष निवासी भद्री पालीके विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/24.धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम  तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में  सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर आरक्षक  हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!