ताज़ा ख़बर

नाबालिग को बहला फुसलाकर, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को,खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार……

WhatsApp Group Join Now

●  🟢नाबालिग को बहला फुसलाकर, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को,खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार……


02जून रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा  नाबालिक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने से संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।जानकारी के मुताबिक  थाना खरसिया में बालिका के पिता द्वारा उसकी नाबालिक लड़की को पड़ोस में रहने वाले आर्यन खंडेलवाल निवासी पुरैना के द्वारा बहला फुसलाकर अक्टूबर 2021 से लगातार पीड़िता के साथ दुष्कर्मकर शारीरिक शोषण करने सेअप.क्र. 336/2024 धारा 376(2)(n) आईपीसी.5(l).N.6 पोक्सो एक्ट कायम करविवेचना में लिया गया,खरसिया पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी आर्यन खंडेलवाल पिता बाबूलाल उम्र 21 वर्ष निवासी पुरैना थाना खरसिया को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । जहां माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी  का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी,को जेल दाखिल किया है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़  दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया  आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध की त्वरित कार्रवाई में उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आरक्षक विशोप सिंह, हेमलाल सिदार एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!