ताज़ा ख़बर


ब्लॉक रिपोर्टर करतला

करतला/छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार करतला ब्लॉक संघ की बैठक आज दिनांक 21 6 2024 को नोनबिर्रा डैम के पास आयोजित की गई। संरक्षक के रूप में घांसीगिरी गोस्वामी , किशन अग्रवाल,बलराम वैष्णव
श्रीधर नायडू बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष बिरजू वाला मोती नायक, चंद्र कुमार श्रीवास ,विकास तिवारी ओम गबेल बड़ी संख्या में प्रदेश में जिला इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे।जिसमें करतला ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया,सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में राजू खत्री को मनोनीत किए गया, उपाध्यक्ष अमीन सिद्दीकी, योगेश साहू सचिव महेत्तर गिरी गोस्वामी, चित्रलेखा श्रीवास, मनोज राठौर कोषाध्यक्ष धरनी मिश्रा महासचिव फलेश पांडे मीडिया प्रभारी जगदीशपुरी,श्याम पटेल संगठन मंत्री सूर्यकांत राठौर, कानूनी सलाहकार सुभान सिद्दीकी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिवरतन कुर्रे, नीलकमल ,नरेश पटेल श्याम कंवर, मनहरण श्रीवास, ओमकांत राजवाड़े, संतोष रजक, अशोक श्रीवास, सुमित कुमार, भागीरथी श्रीवास चुना गया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!