कोण्डागांवबस्तर

शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग,बीआरसी में प्रशिक्षण जारी…

WhatsApp Group Join Now

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर/केशकाल। राज्य कार्यालय तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के निर्देशानुसार विकासखंड केशकाल के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है l प्रशिक्षण का संचालन समग्र शिक्षा अभियान विकासखंड स्रोत केंद्र कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है l प्रशिक्षण में DRG के रूप में संध्या श्रीवास्तव, नीरज चतुर्वेदी, वैभव साहू एवं तुषार देवांगन के द्वारा सभी शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गतिविधियों एवं अलग – अलग प्रविधियों के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है lइस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति पैदा हो रहे डर को कम करना एवं उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी बोलने में दक्ष बनाना है l

पूरे प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को हिंदी में बात करने की अनुमति नहीं दी गई , किसी भी प्रकार के प्रश्न एवं विचारों को अंग्रेजी में ही व्यक्त करने के लिए निर्देशित किया गयाlप्रशिक्षण अवधि में विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू एवम संकुल समन्वयक शोएब अली द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का सघन निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए lउल्लेखनीय है कि राज्य के शासकीय शालाओं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन तो होता है परन्तु स्पोकन इंग्लिश का इस प्रकार प्रशिक्षण पहली बार दिया जा रहा है l यह प्रशिक्षण प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के सभी शिक्षकों को दिया जाना है l प्रतिभागियों के उत्साह एवं लगन को देखकर लगता है कि भविष्य में जिले तथा विकासखंड के शालाओं में अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता में वृद्धि होगी l

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!