कोण्डागांवबस्तर

संयुक्त पीएमटी छात्रावास धरमपुरा क्रमांक 3 जगदलपुर में नव प्रवेशित छात्र-छात्रों का स्वागत एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन…

WhatsApp Group Join Now

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संयुक्त बालक बालिका छात्रावास धरमपुरा जगदलपुर में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप अतिविशिष्टअतिथि हुंगाराम मरकाम विशिष्ट अतिथि डॉ सुशील दत्ता सर अध्यक्षता गणेश शोरी सर, दीपक मौर्य सर ,छात्रावास संरक्षक नवीन बेघल, जंगम सर आशोमती कश्यप वैदिका पाटील, पार्वती मैम, सोनु कश्यप, चैईत कश्यप, माखनलाल मरकाम, राकेश मरकाम भैरम कश्यप, मंगल कश्यप ,अमृत मौर्य, समस्त महाविद्यालय प्रोफेसर और छात्रावास संरक्षक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ छात्र उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की कड़ी में स्वागत एवं मुख्य अतिथियों द्वारा माई दंतेश्वरी व बाबा साहेब आंबेडकर सरस्वती मां की छायाचित्र में पुजा अर्चना कर नव-मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सांसद महेश जी द्वारा करवाया गया।जिसमें संयुक्त अध्यक्ष महेन्द्र शोरी, संयुक्त उपाध्यक्ष हेमन्त कोर्राम संयुक्त, सचिव सुरेंद्र मरकाम संयुक्त, सह सचिव धनंजय शोरी ,अध्यक्ष 150 सीटर झरना ठाकुर ,130 सीटर कु. मोनिका हिडको, 50 सीटर नविना गोमस,एवं सचिव सहसचिव व अन्य पदाधिकारीयों ने ली। साथ ही नव प्रवेशित छात्रो के लिए नृत्य, गीत गायन, एवं शायरी व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।जिसमें नव प्रवेशी छात्र बढ़-चढ़कर भाग लिए।अति विशिष्ट अतिथि हुंगाराम मरकाम द्वारा छात्र जीवन के बारे में जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि सांसद महेश कश्यप जी द्वारा छात्रावासी छात्रो को शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज निर्माण में युवाओं की भुमिका बताते हुए मार्गदर्शन कर छात्रावासी छात्रो की मांगे सांस्कृतिक मंच,स्ट्रीट लाइट,सीसी रोड या डामरीकरण को पूरा करने का आश्वासन दिया एवं एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक आयुक्त गणेश शोरी के द्वारा समारोह का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!