छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर छापेमार कार्रवाई : ग्राम चारपारा में 10.5 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार, शराब बनाने की सामग्री भी जब्त…

On: August 26, 2024 5:39 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए आज दिनांक 25.08.2024 को थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चारपारा में दबिश दी गई।दबिश के दौरान आरोपी चन्द्रशेखर लहरे पिता पुनीराम लहरे, उम्र 44 वर्ष, निवासी चारपारा, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ के घर से 10.500 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन, तवेला डेकची स्टील का ढक्कन सहित 2100/- रूपये की संपत्ति जप्त की गई है। साथ ही, आरोपी के घर में मिले 20-25 डिब्बा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 488/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस छापामार कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के हमराह सउनि उमाशंकर धृतान्त, प्रआर 584 बिरिछ राम सांडे, आर 55 सत्यनारायण सिदार, आर 875 रमेश बरेठ, आर 767 योगेन्द्र सिंह सिदार, और आर 490 पवन जाटवर का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!