बस्तर

सेजेस बडेराजपुर में हुआ करियर गाइडेंस सेमिनार,बच्चों में दिखा वाणिज्य संकाय के प्रति उत्साह…

WhatsApp Group Join Now

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – कोण्डागांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडेराजपुर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 वीं में नवप्रवेशीत छात्र छात्राओं को उनके संकाय चुनने में आ रही परेशानियों और संकाय चुनने के बाद उसके भविष्य के कैरियर के बारे में मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य CL मरकाम ने बताया कि इस वर्ष से हमारे विद्यालय में एक नवीन संकाय वाणिज्य संकाय की भी शुरुआत हो चुकी है।

विद्यालय के व्याख्याता निशांत सेनापति ने वाणिज्य संकाय लेने से कौन कौन से सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र, पेशेवर पद, स्वरोजगार, स्टार्ट अप व विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से परिचित कराया तथा श्री सेनापति सर ने मोदी की गारंटी में उल्लेखित भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में वाणिज्य संकाय का अहम योगदान व इससे वाणिज्य के छात्रों के लिए अनेक सम्भावनाओं से अवगत कराया । सेमिनार में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के अपनी रुचि दिखाई।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!