ग्राम पंचायत कोहकामेटा के आश्रित ग्राम नालाझर में डॉ चार्ली पोर्ते VAS के निर्देशन में पशुओ में निःशुल्क टीकाकरण शिविर एवं के सी सी शिविर का आयोजन किया गया…
रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – ग्राम पंचायत कोहकामेटा के आश्रित ग्राम नालाझर में डॉ चार्ली पोर्ते VAS के निर्देशन में पशुओ में निःशुल्क टीकाकरण शिविर एवं के सी सी शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम के पशुओं को वर्षा जनित संक्रामक रोगों से बचाव के लिए गलघोटू एवं एक टंगिया रोग का टीकाकरण किया गया साथ ही ग्राम के पशुपालकों को गाय, बैल, भैंस, भैंसा बकरी, सूअर एवं मुर्गियों के लिए जीवनोपयोगी पशु औषधियों का भी निःशुल्क वितरण किया गया तथा गिरजाशंकर साहू सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी केशकाल द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पशुपालकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया पशु पालकों को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने हेतु जिला सहकारी बैंक से दुधारू गाय भैस बकरियों व सुकर के लिए बिना ब्याज का ऋण सुविधा और विशेष कर गाय व भैस में नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान कराने , कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया को मादा वत्स भरण पोषण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता , बकरी पालको को देशी बकरियो में नस्ल सुधार के लिए उन्नत नस्ल का बकरा और इसी तरह देशी सूकरों के लिए उन्नत नस्ल का सुकर पालन कर आर्थिक आय को बढ़ाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया। आयोजित शविर में पशु चिकित्सालय केशकाल के मोबाइल वेटनरी यूनिट से गजेंद्र जैन व महेश साहू सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी परिचारक तिलक ध्रुव रामचंद घनश्याम बघेल उपस्थित रहे।