छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कोपरा में शामिल हुए विधायक नीलकंठ टेकाम…केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का फूलमाला पहना ,तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत…

On: July 5, 2024 8:48 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – बड़ेराजपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए ,उन्होंने नव शाला प्रवेशी बच्चों को फूलमाला पहनाकर ,पुस्तकें एवं गणवेश का वितरण भी किया ।विकलांग बच्चों को ट्राईसायकल का वितरण भी किया शाला प्रवेश उत्सव समारोह के उद्बोधन में नीलकंठ टेकाम ने शिक्षा को लेकर उनके ज्ञान को जनप्रतिनिधियों ,शिक्षकों एवं ग्रामीणों के बीच साझा किया उन्होंने शिक्षको एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शाला में अड़तीस लाख बच्चे अध्ययन है वही मिडिल स्कूल में सत्रह लाख बच्चे हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी में आठ लाख और कॉलेज में देखें तो सिर्फ चार लाख बच्चे अध्ययन रहे ऐसा क्यों ,उन्होंने इस पर इस पर चिंता जताते हुए बात कही की अगर प्राथमिक शिक्षा शाला में अड़तीस लाख बच्चे अध्ययन है तो कॉलेजों में भी अड़तीस लाख बच्चे होने चाहिए।

इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदार बताया सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाएगा उन्होंने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में पहला स्थान दिया है।शाला प्रवेश उत्सव में विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपने उद्बोधन से उपस्थित शिक्षकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि पूर्व में अध्यापन कर रहे शिक्षक एवं वर्तमान कि शिक्षक में क्या अंतर है उन्होंने ब्रिटिश काल से लेकर मुगल शासन काल आदिकाल से लेकर वर्तमान काल तक शिक्षा की स्तर पर बात की प्रशासनिक अनुभव के धनी नीलकंठ टेकाम अपने अनुभव को शाला प्रवेश उत्सव समारोह में शामिल जनप्रतिनिधि शिक्षकों ग्रामीणों के बीच साझा किया।


नीलकंठ टेकाम कोंडागांव जिले के कलेक्टर रहते हुए जिला खनिज न्यास निधि से एक हजार ट्यूटर की भर्ती कर उन्होंने जिले की सभी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा था , शिक्षा को लेकर उनकी दूर दृष्टि का लाभ आने वाले दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिलने की संभावना है। कलेक्टर रहते हुए उन्होंने twitter की भर्ती के लिए विरोध के बावजूद राज्य स्तर तक प्रयास कर जिले की समस्त शालाओं में शिक्षकों की कमी को पूरा किया था।
साला प्रवेश उत्सव में उन्होंने शिक्षकों को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सिर्फ शिक्षा नही शिक्षा के साथ नैतिक एवं निर्णय लेने वाली शिक्षा भी बच्चों को दी जानी चाहिए टेकाम ने कहा जिले में पचास हजार वन अधिकार पट्टा बाटा गया है जिसके लिए लाखों-करोड़ों पेड़ों को काटे गये अब पौधा रोपण करने की अवश्य्कता है।-प्रा./मा.शाला में पौधारोपण भी किया गया। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने की बात कही. है कोंडागांव जिले में खासकर इस योजना में हर व्यक्ति को पौधा लगाने की बात उन्होंने की ब्लॉक स्तरीय साला प्रवेश उत्सव में विधायक नीलकंठ टेकाम शिक्षकों को शिक्षा पद्धति पे बदलाव के बारे में भी ध्यान दिया उन्होंने प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को डिवाइड कर कलर हाउस बनाकर शिक्षा देने की बात कही,वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के बाद शिक्षा विभाग की कमांड प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों में है प्रदेश को नए शिक्षा मंत्री का इंतजार है, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रशासनिक अनुभव एवं शिक्षा के छेत्र में किए गए प्रयासों को देखकर लोगे कयास लगा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को नीलकंठ टेकाम जैसी शिक्षा मंत्री की आवश्यकता है अगर नीलकंठ काम को छत्तीसगढ़ का शिक्षा मंत्री बनाया जाता है तो इसका फायदा प्रदेश की लगभग बहंतर लाख बच्चों को मिलेगा।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सेवक राम नेताम,सरपंच कोपरा दया सिंधु राणा ,योगेश पांडेय,जिला शिक्षा अधिकारी,संगीता पोयाम,बुधसन मरकाम,लाला राम मरकाम, राजमन शोरी,जीवन मानिकपुरी,भुवन लाल जैन,सोपसिंह मरकाम,खम्मन वासुदेव,! एवं समस्त शिक्षा विभाग सेजिला शिक्षा अधिकारी बीईओ, बीआरसी,बी आरपी ,संकुल समन्वयक, शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!