छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन मण्डल केशकाल के वन अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ वृक्ष रोपण कर विधिक जागरुकता किया गया..

On: June 6, 2024 11:16 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन मण्डल केशकाल द्वारा टाटामारी में विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंण्डागाँव अध्यक्ष / सत्र न्यायाधीश उतरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल अध्यक्ष/ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजली सिंह , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंण्डागाँव सचिव सुश्री गायत्री साय के निर्देशन एवं रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी के नेतृत्व में शिविर आयोजन कर वन अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ वृक्ष रोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए विधिवत शपथ लेकर वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाव एवं वनो की अंधाधुन हो रहीं कटाई के रोकथाम लिए जागरुक किया , महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के ऑनलाइन पुलिस सेवा अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दिया , 13/07/2024 को होने वाला अगामी नेशनल लोक अदालत की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया, कम्प्युटर मोबाईल इन्टरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाला अपराध (जैसे मोबाईल से संम्पर्क कर या संदेश या लिंक भेजकर बैक खाते से पैसे निकालना, सोशल मीडिया के माध्यम से महिला एवं लड़कियों को अश्लील चित्र एवं विडियो और संदेश भेजकर परेशान एवं ब्लैकमेलिंग कर घटना को अंजाम देना ) के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। और पॉक्सो एक्ट अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी देते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बालक एवं बालिका आपसी सहमत से शारीरिक सम्बंध बनाते है तो कानुन इसे कोई सहमति नहीं मानता और बालक के विरूध्द बलत्कार का रिपोर्ट दर्ज करती है। इसके अलावा बाल विवाह अधिनियम के तहत बाल विवाह से होने वाला दुष्परिणाम एवं कार्यस्थल पर होने लैगिंक उत्पीडन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लोगो को जागरुक किया ।इस अवसर पर उप वन मण्डल अधिकारी जे सुषमा नेताम , परिक्षेत्र वन अधिकारी एस. आर. ढाकुर एवं पैरालीगल वालिंटियर अमृत नरेटी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!