सतनामी समाज मैं एक दिवसीय धरना देकर की सीबीआई जांच की मांग…
रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – जिला सतनामी समाज कोंडागांव के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय चौपाटी मैदान परिसर में आंदोलन हुआ। समाज के पदाधिकारी गणों ने बताया की सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केंद्र गिरौदपुरी धाम में लगे हुए महकोनी ग्राम के पास गुरु घासीदास जी के जेष्ठ पुत्र गुरु अमरदास के नाम से अमर गुफा स्थित है जहां पर पिछले कई वर्षों से गुरु गद्दी एवं जैतखाम स्थापित है जहां कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा 15 तारीख की रात को सुनियोजित ढंग से तीन जैतखाम को धारदार आरी से काटकर फेंक दिया गया साथ ही अमर दास गुफा की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए लोहे की चैनल गेट को काटकर फेंक दिया गया। इसके विरोध में जिला मुख्यालय कोंडागांव में सतनामी समाज वर्ग के बैनर तले हजारों की संख्या में सामाजिक जन एवं अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारी एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किये और जमकर नारेबाजी एवं इस घटना का सीबीआई जांच की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग के नाम ज्ञापन सोपा गया इस घटना से समस्त सतनामी समाज में भारी आक्रोश है। सतनामी समाज के पदाधिकारी का यह भी कहना है यदि किसी प्रकार से उचित कार्यवाही नहीं होगी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के माता बहने, संत जन एवं सर्व अनुसूचित जाति के पदाधिकारी गण हजारों की संख्या में शामिल हुए।