व्यवहार न्यायालय परिसर केशकाल में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजली सिंह के नेतृत्व में मनाया गया विश्व योग दिवस
व्यवहार न्यायालय परिसर केशकाल में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अंजली सिंह के नेतृत्व में मनाया गया विश्व योग दिवस
रूपेन्द्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – विश्व योग दिवस के विशेष अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल के अध्यक्ष/ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अंजली सिंह के नेतृत्व में व्यवहार न्यायलय परिसर केशकाल में प्रातः6ः30 से 8ः30 तक शिविर आयोजित कर न्यायालय के कर्मचारियों को योग को दिनचर्या में उतारने का संदेश देते हुए बताया कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन, आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है और वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते है। और बताया कि संम्पूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने और अपने शरीर को फिट रखने और निरोग रहने के लिए अनेक अलग – अलग आसनो के माध्यम से योग कराकर असान से होने वाला लाभ को बताते हुए उन्होने नियमित योग करने से हम अपने शरीर को स्वस्थ एवं शारीरिक स्वास्थ्य , मानसिक सेहत , मानसिक तनाव एवं मस्तिष्क को शांत रख सकते है।इस अवसर पर सहायक जिला अधियोजन अधिकारी श्री एम. आर. मंण्डावी, नायब नाजिर जीतेंद्र सोनी, तरुण राणा , पी एल वी अमृत नरेटी एवं न्यायालय समस्त स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी गण मौजुद रहे।