मोहन लहरें सारंगढ़ -: रायगढ़ रोड स्थित ग्राम रेड़ा के निवासी सेतराम भारद्वाज का आज दोपहर में मेला स्थल के खेत एरिया में काम करने के दौरान, उनके ऊपर आकाशीय बिजली (गर्जना) गिरने से मौत हो गई है। पुलिस की 112 के टीम मौके पर पहुंची है। उनके शव को खेत से अस्पताल ले जाया गया है
बिग ब्रेकिंग – ग्राम रेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

On: September 8, 2024 11:55 AM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

