close
सुरजपुर

राजस्व अधिकारियों द्वारा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण…स्वास्थ्य प्रबंधन में कसावट लाने हेतु नियमित रूप से आगे भी किया जायेगा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

सूरजपुर – राजस्व अधिकारियों के द्वारा आज वृहद स्तर पर जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत सभी अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार ने सामुदायिक में प्रातः 09 बजे व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बजे अपनी दस्तक दी। जहां उन्होंने डॉक्टर एवं स्टाफ का अटेंडेंस लिया इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुपस्थित पाए जाने पर अधिकारी एवं कार्मचारी पर विधिवत कार्यवाही की गई।

 

 

इसके साथ ही बीएमओ एवं बीपीएम को स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर करने के लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।यह निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बिश्रामपुर, बिहारपुर, भटगांव, प्रेमनगर, रामानुजनगर, भैयाथान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र बसदेई, देवनगर, कमलपुर, अजबनगर, उमापुर, धरमपुर, प्रतापपुर, सत्यनगर, महोली दर्रीपारा, बैजनाथपुर, करशी, सोनगरा, सलका, रेवटी, धरसेड़ी एवं चक्रधारी स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया।

स्वास्थ्य प्रबंधन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा इस मुहिम को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि स्वास्थ्य केन्द्रों में कसावट लाई जा सकें और स्वास्थ्य के ढांचे को और बेहतर व जनहितैषी बनाया जा सकें।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!