close
Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर

भालू के हमले से लहूलुहान ग्रामीणों को संजीवनी 108 और डायल 112 कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

 

रिपोर्टर नीलकमल पटेल

करतला – जिले के करतला के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें 108 और डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका उपचार जारी है। जंगली भालू द्वारा हमला किया गए व्यक्तियों की घटना स्थल के बारे में पूछ कर बताए गए रास्ते पर जाने पर कॉलर द्वारा बताया गया कि यहां से 112 की गाड़ी नहीं जाएगी यहां से जंगल पहाड़ के रास्ते 2 किलोमीटर दूर में घायलों को रखे हैं वहां से लकड़ी के स्ट्रेचर बनाकर लाना पड़ेगा बाद वहां पहुंचकर देखा कि करतला के निवासी तीन व्यक्ति जिसमें दो व्यक्ति चैतराम यादव और सीपत श्रीवास को सामान्य चोटें आई है और तीसरा व्यक्ति नई हर यादव को गंभीर चोटें आई है जो तीनों व्यक्ति कोर्टमेर के जंगल पहाड़ में लकड़ी लेने गए हुए थे जहां पानी पीने वक्त अचानक तीन भालुओं में से एक भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और जिन्हें 112 आरक्षक क्रमांक 372 चालक इस कुमार पटेल और 108 की टीम प्रेम शंकर और राजकिशोर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला इलाज हेतु लाकर भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!