close

मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में किया गया “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ… आवास प्लस 2.0 का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी……


दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान के तहत जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में आज “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वारा विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ किया गया। जहां विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा पात्र हितग्राही जिन्हें आवास की आवश्यकता है उनके आवास प्लस 2.0 में सर्वे के तहत नाम जोड़ा गया।

हितग्राही सुकृत साहू, बलराम, रामेश्वरी साहू यह तीन हितग्राहियों के नाम जोड़ने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। अभियान के दौरान बच्चों का एक रंगोली ओर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर इनाम भी दिया गया। इस महा अभियान के दौरान मस्तूरी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मस्तूरी के तकनीकी सहायक अनुराग राठौर, रोजगार सहायक कछार आवास मित्र के साथ साथ ग्राम पंचायत बेलटूकरी भिलाई एवं एरमसाही, कछार के सरपंच एवम उप सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वही इस महा अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी भगत के द्वारा आवास योजना से संबंधित जानकारी दी गई। विधायक द्वारा आज सर्वे 2.0 में पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के आवेदन का निराकरण भी किया गया।


SDO अमित बंजारे का कहना है की कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राही जनप्रतिनिधि, विधायक के उपस्थिति में आज सभी हितग्राही जिनके आवास की स्वीकृती हो चुकी है उन्हें एवं नए सर्वे किए हितग्राही के आवास को निर्धारित क्षेत्रफल में बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया जिससे आवास समय सीमा में पूर्ण हो सके।

Back to top button
Don`t copy text!