close
Chhattisgarhकोरिया

खबर का बड़ा असर :- अवैध खनिज परिवहन पर ताबड़ तोड कार्यवाही, सात वाहन जप्त..

कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज किए गए निरीक्षण के दौरान सात वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम ने मिनी हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 16 डीआर 2591 चालक सुरेश कुमार, वाहन मालिक सुदर्शन, सोल्ड ट्रेक्टर महिंद्रा, चालक हीरा सिंह, वाहन मालिक सुशील साहू, वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएम 6930 वाहन चालक मनोज कुमार एवं वाहन मालिक बिरसाय, वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 2321 चालक बबलू, वाहन मालिक कमलेश साहू, टीपर वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 2591 चालक सुरेश वाहन मालिक राजू खटीक, टीपर वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 2454 वाहन चालक प्रताप सिंह एवं मालिक रवि गुप्ता इन सभी वाहनों को अवैध ईंट, रेत और गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सातों वाहनों को समीपस्थ बैकुंठपुर, चरचा एवं पटना थानों में अभिरक्षा में रखा गया है।

खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों से अर्थदंड की राशि खनिज मद में जमा कराई जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी संबंधित विभाग को दें। यह कदम प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के सख्त पालन के लिए उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!