close
Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताई खदान प्रभावितों की समस्या…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

दुर्गेश मरावी कोरबा – कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर खदान प्रभावितों की समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की मांग की। विधायक ने कहा कि जिनकी जमीन खदान के लिए अर्जित की गई है,इन भूविस्थापितों के रोजगार,बसाहट व मुआवजा के प्रकरण भी लंबित हैं । इसका समय पर निपटारा करने की जरूरत है। ताकि भूविस्थापितों को परेशानी न हो ।‌ कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों के अलावा ओपन माइंस गेवरा व दीपका भी है,जो कोल कंपनी के मेगा प्रोजेक्ट में शामिल हैं । खुली खदानों के विस्तार के कारण आसपास गांवों के किसानों की जमीन का अर्जन किया जा रहा है। विधायक पटेल ने सीएम साय को बताया की जमीन का अर्जन किया जा रहा है। विधायक प्रेमचंद पटेल ने सीएम विष्णु देव साय को बताया कि खदान अब गांव के नजदीक संचालित हो रहें हैं। इससे भूविस्थापितों की पीने के पानी और हैवी ब्लस्टिंग से उड़ती धूल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने उन्हें दूसरी जगह बसाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!