close
Chhattisgarhकोरिया

बड़ी खबर :- ड्यूटी टाइम में शराब का सेवन, प्रधान पाठक निलंबित,घिनौने कृत और दायित्वों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही – जिला शिक्षा अधिकारी..

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow
कोरिया(छत्तीसगढ़) जिले में घिनौने कृत्य और दायित्वों के प्रति लापरवाही पर शिक्षा विभाग के प्रमुख सख्त है। निलंबन की कार्यवाही समय समय पर देखने को मिल रही है। ताजा मामला सोनहत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंदहा  शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है। जानकारी अनुसार प्रधान पाठक ड्यूटी टाइम में शराब का सेवन करते वाइरल वीडियो में नजर आ रहे है। जिसे गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने प्रथम दृष्टया प्रधान पाठक का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाया वाइरल वीडियो और प्रधान पाठक का स्वय बताया जाना कि शराब का सेवन किया हु । जिसके खिलाफ एक्सन लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है । निलंबित अवधि में प्रधान पाठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवा देंगे वही जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाना तय किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अन्य शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अच्छे माहौल में अध्यन और दायित्वों का निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!