close
ताज़ा ख़बरसुरजपुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का किया गया आयोजन…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

सूरजपुर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 पालकों की उपस्थिति रही। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सोनपुर के सरपंच विजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार साहू,सुखल सिंह , पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत चंद्रपुर एवं सभी विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की भी उपस्थित, अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला कार्यालय द्वारा मनोनीत नोडल अधिकारी जयराम प्रसाद बीपीओ साक्षर भारत सूरजपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना से हुआ तत्पश्चात सरस्वती वंदना का गीत विद्यालय की छात्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया सम्मेलन को संकुल प्राचार्य अजीत कुमार गुप्ता जी के द्वारा एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया । सभी अतिथियों के द्वारा पालकों एवं शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय कैसे स्थापित हो इस पर चर्चा की गई तत्पश्चात संकुल प्राचार्य के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे सरस्वती साइकिल योजना ,निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम, निशुल्क गणेश, छात्रवृत्ति ,जाति निवास प्रमाण पत्र , मध्यान भोजन इत्यादि की जानकारी पालकों को दी गई तथा राज्य कार्यालय से दिए गए निर्देशों को बिंदूवार पालकों के बीच बताया गया।

कार्यक्रम में संकुल केंद्र सोनपुर के सर्व विद्यालय के प्रधान पाठक बालकृष्ण साहू,मंजू टोप्पो, अमृत सिंह, भागीरथी साहू, मनोज साहू,सुशीला मिंज,देवमतिया सिंह, मनोज कुमार साहू एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मोहर साय राम शास्त्री संकुल समन्वय के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी पालकों का आभार प्रधान पाठक श्री बालकृष्ण साहू के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!