स्वच्छता दिवस पर जिला पंचायत परिसर में श्रमदान से साफ सफाई
बैकुंठपुर //स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतिम दिन आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ ली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान इसी उद्देश्य से ही प्रारंभ किया था कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार की तरह जोड़ ले।
इससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी हम बेहतर कल दे पाएंगे। सीईओ जिला पंचायत ने जिला पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान परिसर के भूतल के अलावा प्रथम तल में भी सभी योजनाओं के सेक्शन में विशेष रूप से अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई।
उल्लेखनीय है कि आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर से निकले प्लास्टिक की बोतल, कार्टून गत्ता, रद्दी को बेचकर दो सौ इक्यानवे रुपए प्राप्त किया गया। सीईओ ने यह राशि सामान्य प्रयोजन मद में शामिल करने के निर्देश दिए। सफाई अभियान में उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, आरिफ रजा, विकास अवधिया, तरुण रघुवंशी, सत्य प्रकाश मिश्रा, अशोक कुमार मिंज, रविन्द्र सोनी, अमितेश कुमार, विकेश कुशवाहा, संजय कुमार, अभिषेक सिंह, मोमिता आइच, मुकुल सिन्हा सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।