Chhattisgarhकोरिया

बेलिया के एक मतदान केंद्र को मेंटेनेंस करने में 49 हजार 9 सौ रुपए हो गए खर्च,समझ से परे…

WhatsApp Group Join Now
कोरिया :- कोरिया जिले के सोनहत जनपत पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलिया का एक करामात ऐसे सामने आ रहा है । जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल है। लेकिन यहाँ के जिम्मेदार ने सायद कर दिखाया है। आपको बता दे कि बेलिया ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र स्कूल को बनाया जाता है। जिसमे दो से तीन कमरे है। स्कूल का रूम है तो स्वाभाविक है कि आवश्यक मूलभूत सुविधा अवश्य होगी। अब उसके बाद लोकसभा चुनाव में बेलिया और एक आश्रित गांव का मतदान केंद्र स्कूल को बनाया गया । केंद्र के मेंटनेंस के नाम पर 15वें वित्त से पंचायत के जिम्मेदार 49 हजार 9 सौ रुपए खर्च कर दिए सवाल यही उठता है। कि ऐसा क्या मेंटेनेंस किया गया कि 49 हजार रुपए से ज्यादा खर्च हो गए । जिसका प्रमाण पंचायत के वेबसाइट पर बिल व्हाउचर वर्क के नाम और ऑनलाइन सार्वजनिक है। सूत्रों की माने तो जिस सचिव ने ये कारनामा किया है । और भी बहुत सारे राज है । जिनसे पर्दा क्रमवार उठाते रहेंगे जब तक जांच जैसी कार्यवाही शुरू नही होती।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!