close
ChhattisgarhLife Styleकोरियावारदात

शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवक, वाहन चालक एवं आम जनों ने जाना यातायात के नियम

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

Baikunthpur Korea: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार, राज्य सरकार के मंसानुरूप कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के दिशा-निर्देश पर जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है,

जिसके तहत गत शुक्रवार को डाइट सलका में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के एनएसएस कैंप में शिवरार्थियों को, शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सोनहत में विकासखंड सोनहत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए शिक्षकों को, रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही नियमों का पालन कर वाहन चालन करने वाले चालकों को गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।

लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाने के लिए कहा गया।

यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, छात्र-छात्राओं व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया, छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया साथ ही पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना,

प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग, गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

उक्त संपूर्ण जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विपुल आनंद जांगड़े़, सहायक उप निरीक्षक किशुन भगत के साथ यातायात स्टाफ, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये प्राचार्य,विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिका एवं काफी संख्या में छात्र-छात्रा, स्वयंसेवक, वाहन चालक व आम- जनों की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!