close
Chhattisgarh

पावर कट से लोग परेशान ,फोन तक नही उठाते अधिकारी

आय दिन निरतु फीडर रहती है बंद

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

बिलासपुर सीपत (सतीश यादव):- दिन हो या रात कभी भी हो जाती बिजली गुल ये आम बात हो चुकी की बेमौसम बिजली बंद करना आदत हो गई है।सीपत बिजली विभाग द्वारा सुधार में कई घण्टे लग जाते है मौषम ठीक तो पावर कट गर्मी से लोग हलकान गर्मी उमस के साथ ही सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी,कर्रा ,हिन्डॉड़ीह ,खांडा धनिया होते हुए कई गांवों में बिजली की समस्या से जूझ रहे है।भीषण गर्मी में बिजली वितरण केंद्र की मनमानी ने ग्रामीणों का किया बुरा हाल सीपत बिजली विभाग के अधिकारी अनुराग सोनी को फ़ोन करने फ़ोन रिसीव नही किया जाता इससे यह पता नही चल पाता कि लाइन फाल्ट क्यो हुआ है और कब तक बिजली व्यवस्था ठीक होगी सीपत बिजली विभाग एक बड़ा उपभोक्ताओं का एरिया है जिस कारण यहाँ जिसकी वजह से बिजली गुल हो जाने पर समय मे सुधार नही हो पाने जैसी समस्या झेलनी पड़ती है

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!