close
Chhattisgarhकोण्डागांव

दोनों सगी बहनें अपने – अपने ससुराल को छोड़कर व अपने दो-दो बच्चों को लेकर किया दूसरी शादी…केशकाल पुलिस ने सिहोर मध्यप्रदेश से दोनों विवाहिता तथा चारों बच्चों को लेकर आई केशकाल…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

 

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – नरसिंह पटेल पिता स्व. दयाराम पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी ठाकुरपारा अडेगा एवं प्रार्थी राकेश पटेल पिता कचरूराम पटेल जाति मरार उम्र 34 वर्ष निवासी सुरडिही अडेंगा जो दोनों थाना केशकाल आकर गुम इंसान दर्ज कराये कि नरसिंह पटेल के बहु बुधयारिन पटेल पति स्व. दिनेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ठाकुरपारा अडेंगा अपने दोनों कुनाल पटेल उम्र 05 वर्ष, कु काव्या पटेल को लेकर मायके नवागांव बेलर (नगरी) जाने एवं प्रार्थी राकेश पटेल की पत्नी कलेन्द्री पटेल अपने दोनों बच्चों कु. पल्लवी पटेल उम्र 06 वर्ष, प्रमोद पटेल उम्र 03 वर्ष को लेकर बुआ सेवती बाई निवासी सरोना चोरिया जिला कांकेर शादी पर जाना बत्ताकर दिनांक 17.06.2024 को दोनों बहन अपने अपने बच्चों को लेकर निकले थे जो मोबाईल से संपर्क नहीं होने मायके व बुआ के घर नहीं पहुंचने से आस पडोस, रिश्तेदारों को पूछताछ व पत्ता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चलने की प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक- 24-25/2024 दिनांक 26.06.2024 को कायम कर गुम इंसान की लगातार पता तलाश किया गया।

उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के मार्ग निर्देशन में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के निर्देशन में थाना केशकाल से टीम गठित कर प्र.आर 58 संजय बिसेन, म.प्र.आर. 213 जयो चन्द्रवंशी, आर. 615 अमित मंडावी, म. आर. 3068 साक्षी पटेल को रवाना किया गया था, जिसे मोबाईल ट्रेस के माध्यम से उस स्थान पर पहुंचकर दोनो पीड़िताओं को तलब किया जो दोनों महिला संदेही सीताराम पुरबिया पिता रमेश चन्द्र पुरबिया जाति चमार उम्र 27 वर्ष निवासी डुगलय थाना सुजालपुर पोस्ट ढाबला घोषी तहसील सुजाल जिला शाजापुर (म०प्र०) संदेही भैरूसिंह गालवी पिता लीला किशन मालवी जाति बलई उम्र 28 वर्ष निवासी राम पलासी पोस्ट कचनारिया तहसील श्यामपुर थाना श्यामपुर जिला सिहोर (म०प्र०) के कब्जे से दोनों महिला व बच्चों को बरामद किया गया, जिन्हें साथ लेकर थाना केशकाल लाकर दोनों बहन से पूछताछ करने पर अपने गोबाईल नंबर 9926723011 से मोबाईल नबर 8349607335 से संपर्क कर एक दूसरे को पसंद करने से संदेहियों के गांव पहुंचकर अपने मर्जी से शादी करना बताये हैं ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!