close
ChhattisgarhLife StyleWorldदिल्लीफिल्म जगतरायपुर

संजय अग्रवाल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली हिंदी बॉलीवुड वेब सीरीज “गुत्थी” के सदस्यों ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से की मुलाकात

दिनेश कांशी/रितेश साहू//रायपुर//संजय अग्रवाल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली हिंदी बॉलीवुड वेब सीरीज “गुत्थी” के सदस्यों ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से की मुलाकात जिसमे वेब सीरीज को ले कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई माननीय डॉ. रमन सिंह जी के द्वारा टीम को बधाई देते हुए बोले छत्तीसगढ़ के संस्कृति , समस्याओं और नक्सल उत्थान को ले कर पहली बार छत्तीसगढ़ के युवाओं के द्वारा जो छत्तीसगढ़ को प्रदर्शित कर रहे ये बहोत बड़ी बात है छत्तीसगढ़ के जुड़े कलाकार और छत्तीसगढ़ के युवाओं के द्वारा ऐसी सोच छत्तीसगढ़ को पूरे भारत मे प्रदर्शित कर रहा है ऐसे युवाओं की छत्तीसगढ़ को जरूरत है कोरिया जिले में बनने वाली इस वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से कलाकारो को लिया गया है  ।

टीम के सदस्य- डायरेक्टर राम गोस्वामी एम. ऐ. फिल्म& थिएटर , प्रवीण तिवारी रितेश साहू, सुशील मालिक और विकाश यादव उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!